April 26, 2024

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में मंगलवार को उपज लेकर पहुंचे किसानों ने एक युवक को सोयाबीन चुराते हुए पकड़ लिया। युवक की पहले जमकर पिटाई की गई फिर उसे ट्रैक्टर से बांध दिया गया। इस बीच कुछ लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया। जानकारी लगने पर चिमनगंज थाना पुलिस कृषि उपज मंडी पहुंची और युवक को छुड़ाकर अपने साथ थाने ले आई।
पुलिस ने बताया कि कृषि उपज मंडी में किसान सोयाबीन बेचने के लिए लेकर आए थे। मंडी में एक किसान की ट्राली से एक युवक सोयाबीन चोरी कर रहा था। जिसे कुछ लोगों ने देख लिया और उसे पकड़कर ट्रैक्टर से ही बांध दिया। इसके बाद कई लोगों ने उसके साथ मारपीट की। मंडी समिति के चौकीदार ने चोर के बारे में चिमनगंज पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर पुलिस उसे थाने ले गई। आरोपित ने अपना नाम मुकेश निवासी भेरूनाला बताया। मुकेश का कहना है कि वह सोयाबीन चोरी नहीं कर रहा था। ट्राली के नीचे बिखरी हुई सोयाबीन समेट रहा था। लोगों ने चोर समझकर पीट दिया। हालांकि मंडी समिति और किसान की और से युवक के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मुकेश का कहना है कि उसके साथ कई लोगों ने मारपीट की थी। हालांकि वह किसी के भी खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाना चाहता है। बावजूद इसके पुलिस ने उसे देर शाम तक थाने में ही बैठा रखा है।