March 19, 2024

उज्जैन। अवैध शराब बेचने की खबर पर गुरुवार-शुक्रवार रात एकतानगर पहुंची पुलिस पर हमला हो गया। घेराबंदी कर 2 लोगों को पकड़ा गया, लेकिन शराब बेचने वाली महिला भाग निकली। पुलिस ने 10 लीटर शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है।
नीलगंगा पुलिस को रात में हाथ भट्टी से बनी अवैध शराब बेचने की जानकारी मिली थी। प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, दिग्विजयसिंह और आरक्षक वीरसिंह मौके पर पहुंचे। तीनो सर्दी वर्दी में थे, शराब बेचने वाली महिला तीनों को देख पहचान गई और मौके से भाग निकली, लेकिन शराब कारोबार से जुड़े दो-तीन अन्य लोगों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई और थाने पर सूचना दी, पुलिस बल एकतानगर पहुंचा और घेराबंदी करते हुए मांगीलाल पिता लालू भोई के साथ राजू भोई को हिरासत में ले लिया गया। केन में भरी 10 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस बल को क्षेत्र में देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। हिरासत में आए दोनों शराब तस्करों को थाने लाया गया और मामले में आबकारी एक्ट 49-ए में मामला दर्ज किया गया। मौके से भागी महिला पवनबाई पति अशोक भाई होना सामने आई है। वह अपने भाईयों के साथ मिलकर जहरीली शराब बेचने का काम कर रही थी। पति कहारवाड़ी क्षेत्र में रहता है। टीआई तरुण कुरील ने बताया कि महिला के खिलाफ पूर्व में भी अवैध शराब बेचने के मामले दर्ज है। जिसकी तलाश की जा रही है।