प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन दिवस— इंदौर में पहली बार एक साथ तीन देशों के राष्ट्रपति

भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोषी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से होगी भेंट

इंदौर। आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के तहत इंदौर में चल रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का तीसरा और अंतिम दिन भी खास है। इंदौर में पहली बार 3 देशों के राष्ट्रपति एक साथ होने से रिकॉर्ड बन गया। सम्मेलन का समापन भी इसी महीने में और खास हो गया भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू समापन अवसर पर इंदौर पहुंची यहां उनकी सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोषी और गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली से भेंट ऐतिहासिक बन गई। इंदौर में अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ जब 3 देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक साथ दिखाई दिए हों।

Author: Dainik Awantika