April 20, 2024

दिल्ली कॉलेज के समारोह में अधिवक्ता तनुज दीक्षित ने कहा

इन्दौर। डेली कॉलेज में न. वन एमपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी द्वारा आयोजित कैडेट्स का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) आयोजित किया गया। लीगल सेमिनार हेतु अतिथि वक्ता इन्दौर उच्च न्यायालय के एडवोकेट तनुज दीक्षित थे। उन्होंने डेली कॉलेज के ऑडिटोरियम में एनसीसी कैडेट्स को युवा संबंधित कानून व जरूरी आर्टिकल्स से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर बिंदुवार जानकारी प्रदान की। विशेष रूप से छात्रों के लिए संविधान और कानूनी प्रक्रियाओं से संबंधित कई सामान्य रूप से लागू कानूनों के बारे में पढ़ाया। उन्होंने कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन शोषण संबंधित कानून और कैडेटों को आईपीसी और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के बारे में भी बताया! इन कैडेट्स ने प्रश्न भी पूछे। इस कानूनी उद्बोधन में 15 स्कूलों, 7 कॉलेजों और इंदौर ग्रुप एनसीसी की दो अन्य सेना इकाइयों के लगभग 485 लड़कियां और लड़कों ने कैडेट शिविर में भाग लिया। एयर स्क्वाड्रन के कमान अधिकारी विंग कमांडर आदित्य सिंह पवार ने बताया कि यह सेमिनार सभी के लिए बहुत उपयोगी रहा।