April 27, 2024

ब्रह्मास्त्र अमृतसर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी को 20 नवंबर या इससे पहले डिटेन किया गया। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कैलिफोर्निया पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी जांच एजेंसी ऋइक ने भारतीय एजेंसियों से बात की है। बताया जा रहा है कि गोल्डी को भारत भेजा जा सकता है। हालांकि, भारतीय खुफिया एजेंसियों तक इसकी जानकारी पहुंच गई है। जिसके बाद वह अमेरिकी एजेंसियों से संपर्क साध रही हैं। गोल्डी बराड़ के खिलाफ पहले ही 2 पुराने केसों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। वह कुछ दिन पहले ही कनाडा से राजनीतिक शरण के लिए कैलिफोर्निया भागा था।

कैलिफोर्निया की फ्रेसनो सिटी में रह रहा था गोल्डी बराड़
मूसेवाला के कत्ल के वक्त गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा था। सिंगर के कत्ल के बाद गोल्डी भारतीय खुफिया एजेंसियों और मूसेवाला के फैंस के निशाने पर आ गया। उसे डर लगा कि कहीं कोई उसके ठिकाने का पता न बता दे। इस वजह से वह कुछ समय पहले कनाडा से अमेरिका के कैलिफोर्निया की फ्रेसनो (ऋफएरठड) सिटी भाग निकला था। वहां जाकर उसने 2 वकीलों की मदद से राजनीतिक शरण लेने की भी कोशिश की।

गैंगस्टर लंडा हरीके ने की मुखबिरी
खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक कनाडा बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा हरीके की मुखबिरी पर गोल्डी बराड़ को डिटेन किया गया। इससे यह भी संभावना जताई जा रही है कि गैंगस्टरों में भी फूट पड़ चुकी है, जिसकी वजह से वह खुफिया एजेंसियों को एक-दूसरे के खिलाफ इनपुट दे रहे हैं।

डेरा प्रेमी के कत्ल के पीछे भी गोल्डी बराड़
कुछ दिन पहले पंजाब के फरीदकोट में भी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह का पुलिस सिक्योरिटी में कत्ल हुआ। इसकी जिम्मेदारी भी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली। गोल्डी ने दावा किया कि पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में इंसाफ नहीं मिला, जिसकी वजह से डेरा प्रेमी को मरवाया। डेरा सच्चा सौदा का यह श्रद्धालु बेअदबी के केस में नामजद था।

पिता ने गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ का इनाम रखा
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कल ही गोल्डी बराड़ के न पकड़े जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस या भारतीय एजेंसियां गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ का इनाम घोषित करें। उसका पता बताने वाले को वह अपने खाते से 2 करोड़ का इनाम देंगे।