April 27, 2024

हार जीत पर कमेंट्स, दो पक्ष आपस में भिड़े, दोनों गुटों पर एफआईआर दर्ज

इंदौर। शहर में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में विवाद हो गया। खिलाड़ियों में आपस में खूब मारपीट हुई और एक-दूसरे के सिर फोड़ डाले। मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा। देर रात मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आठ लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज हुआ। विवाद हार-जीत पर कमेंट्स करने पर होने की जानकारी मिली है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को भी आरोपी बना सकती है।

सराफा टीआई सुनील शर्मा के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात सुभाष चौक पानी की टंकी के पास की है। प्रभात क्लब द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रात करीब 11 बजे प्रभात क्लब और इंदौर वाडरर्स टीम के बीच कमेंट्स करने पर विवाद हो गया। दोनों तरफ से कई लोग आमने-सामने आ गए। मामले में आठ से दस लोग घायल हो गए। देर रात पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालना पड़ी। देर रात पुलिस ने दोनों पक्षों को अस्पताल भेजा और मेडिकल परीक्षण करवाया। बाद में पुलिस ने हितेंद्र पुत्र खेमसिंह वरकिया की शिकायत पर अभिषेक गौर, प्रकाश गौर, पप्पू गौर और ब्रजेश गौर के खिलाफ केस दर्ज किया, जबकि अभिषेक पुत्र रतनलाल गौर की शिकायत पर गजेंद्र, मनोज दवे, टोनी और असलम के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज और वीडियो फुटेज भी मांगे गए हैं।