April 20, 2024

ब्रह्मास्त्र भोपाल
पुरानी पेंशन बहाली पर अब मध्यप्रदेश के कर्मचारी दिल्ली में आंदोलन करेंगे। 8 दिसंबर को वे दिल्ली में धरना देंगे। पुरानी पेंशन के साथ अन्य मुद्दे भी उठाएंगे। जिसमें परमानेंट, डीए समेत अन्य विषय शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के पहले पुरानी पेंशन का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। अब तक कई संगठन आगे आ चुके हैं। कांग्रेस भी खुलकर कह चुकी है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकारी बनी तो पुरानी पेंशन बहाल होगी। उधर, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल होने के बाद मध्यप्रदेश सरकार पर भी दवाब बन रहा है। हालांकि, सरकार की ओर से पुरानी पेंशन को लेकर अब तक कोई बात नहीं की गई है। दूसरी ओर, कर्मचारी संगठनों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है।