April 26, 2024

उज्जैन/ नवंबर माह के जाते-जाते  ठंड ने अपना  रूप दिखाना शुरू कर दिया है। रात में पड़ रही कड़ाके की ठंड में अब घर से बाहर सड़कों के किनारे सोने वालों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है। हालांकि दिन का तापमान अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा फिर भी हवा 4 किलोमीटर प्रति घंटा से और  तापमान सामान्य से  कम ही ।

नवंबर माह के आखिरी दिनों में सर्दी ने अपना रौब दिखाना चालू कर दिया है। सुबह जल्दी उठकर नौकरी पर जाने वालों के लिए अब गर्म कपड़े पहन कर जाना आवश्यक लगने लगा है। सुबह भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को भी ठंड अब महसूस होने लगी है। रेलवे स्टेशन के बाहर या बस स्टैंड पर सोने वालों ने अब रात में अलाव जलाना शुरू कर दिया है। दिन का तापमान जरूर सामान्य से कम है ।लेकिन अभी कड़ाके की ठंड वाला तापमान नहीं हुआ है।