April 27, 2024

उज्जैन। स्वीफ्ट डिजायर कार में गांजा छुपाकर डिलेवरी देने आए 2 इंदौरी युवकों को क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। 20 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद होने पर दोनों की निशानदेही पर बदनावर के युवक को हिरासत में लिया गया। गांजा तस्करों को पूछताछ के लिये तीन दिनों की रिमांड पर लिया गया है।
शुक्रवार शाम क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि इंदौर से सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 3796 में मादक पदार्थ छुपाकर लाया जा रहा है। क्राईम टीम अलर्ट होती उससे पहले ही कार उज्जैन पहुंच चुकी थी। जिसको पकड़ने के लिये घेराबंदी शुरू की गई। कार के ऋणमुक्तेश्वर की ओर पहुंचने की खबर लगते ही क्राइम टीम ने जीवाजीगंज पुलिस के साथ तलाश शुरू की और पुलिया के पास कार को रोक लिया गया। उसमें 2 युवक सवार थे। जिनसे पूछताछ करने पर सामने आया कि दीपक पिता रामसिंह चौहान 32 वर्ष जयश्रीनगर एरोड्रम रोड इंदौर और सोनू उर्फ दुर्गेश पिता राजेन्द्र सावंत 38 वर्ष श्रीराम नगर हवा बंगला द्वारकापुरी इंदौर है। दोनों को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली गई। जिसमें पिछली सीट के नीचे छुपाकर रखी गई 2 बोरियां बरामद हुई। जिसमें गांजा भरा हुआ था। दोनों को थाने लाया गया और धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। दोनों के पास से बरामद गांजा 20 किलो 300 ग्राम था। बताया जा रहा है कि दोनों से शुरू हुई पूछताछ में सामने आया कि गांजा उज्जैन और उन्हेल में डिलेवरी के लिये लाए थे। गांजा बदनवार के डागर पाड़ा में रहने वाले अभिषेक पिता शांतिलाल गामड़ से लेकर आए है। रात में ही टीम बदनावर पहुंची और अभिषेक को हिरासत में लेकर उज्जैन आ गई।