लेनदेन में युवक पर चाकू से किया हमला

उज्जैन। नाश्ता लेने जा रहे युवक पर लेनदेन के चलते मंगलवार सुबह चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल हालत में युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चाकू मारने वालों की तलाश शुरू की है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि ध्रुवनगर में रहने वाला मिथुन पिता दरियावसिंह माली 23 वर्ष सब्जी विक्रेता है। सुबह वह नाश्ता लेने के लिये निकला था। उसे जयसिंहपुरा चौराहा के पास रेलवे पटरियों के किनारे पुरानी रंजीश के चलते इंदर चौधरी, भूरा उर्फ भारत, विजय और गोविंद ने घेर लिया और गाली-गलौच करते हुए चाकू से हमला कर दिया। पैर और गले पर चाकू लगने से मिथुन लहूलुहान हो गया। हमला करने के बाद चारों बदमाश मौके से भाग निकले थे। मिथुन को चाकू लगने की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लाया गया। घायल मिथुन ने बताया कि 2019 में हुई हत्या के बाद उसने गोविंद चौधरी को 2 लाख रुपये दिये थे। पैसे मांगने पर विवाद हो गया था। उसके बाद से गोविंद रंजीश रखने लगा था। मामले में पुलिस ने चाकूबाजी और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। गोविंद और उसके साथियों के घर दबिश दी गई थी, लेकिन चारों फरार होना सामने आए हैं।

Author: Dainik Awantika