मंच पर शिवराज ने खाया और मोदी ने पकड़ लिया….

उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद कार्तिक मेला मैदान में विशाल जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर बैठे हुए थे। मुख्यमंत्री को शायद भूख लगी होगी तो उन्होंने जेब से कुछ निकाला और खाने लगे। तभी मोदी जी ने उन्हें कुछ कहा और वे हड़बड़ाहट में इस तरह देखने लगे कि उनके चेहरे का रंग उतरता नजर आया।….सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और चुटकी ली जा रही है कि मोदी ने कहा था ” न खाऊंगा न खाने दूंगा”..और शिवराज खाते हुए पकड़े गए।

Author: Dainik Awantika