हिरासत में आया एमडीटी डिवाइस चोरी करने वाला बदमाश – दिनदहाड़े तोड़ा था 108 एम्बुलेंस लोकेशन रूम का ताला

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) 108 एम्बुलेंस लोकेशन रूम का ताला तोड़कर दिनदहाड़े एमडीटीडिवाइस चोरी करने वाला बदमाश लोकेशन ट्रेस होते ही शाजापुर जीआरपी कीहिरासत में आ गया। बदमाश को कोतवाली पुलिस उज्जैन लेकर आएगी।जिला अस्पताल परिसर में बने 108 एम्बुलेंस लोकेशन रूम का ताला तोड़करअज्ञात बदमाश ने एम्बुलेंस की एमडीटी डिवाइस चोरी कर ली थी। दिनदहाड़ेहुई डिवाइस चोरी की वारदात के बाद एंबुलेंस के ईएमटी कमलेश पिता कालूरामराठौर निवासी पद्मावती एवेन्यू कानीपुरा रोड ने मामले की शिकायत कोतवालीथाना पुलिस को दर्ज कराई थी और बताया था कि डिवाइस 90 हजार रूपये कीमत कीहै, जो जीपीएस लोकेशन का काम भी करती है, जिससे एम्बुलेंस की लोकेशनभोपाल हेड ऑफिस भी ट्रेस कर सकता है। ईएमटी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करनेके साथ 108 एंबुलेंस भोपाल हेड ऑफिस को भी वारदात से अवगत कराया गया था।डिवाइस की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था तभी हेड ऑफिस कोलोकेशन शाजापुर में होने की सामने आई। जिसके आधार पर बदमाश को शाजापुरजीआरपी की मदद से रेलवे स्टेशन परिसर से हिरासत में ले लिया गया। कोतवालीपुलिस को डिवाइस के साथ बदमाश के पकड़े जाने की सूचना दी गई। अब पुलिसबदमाश को शाजापुर से उज्जैन लेकर आयेगी।डिवाईन ऑन करने पर मिली लोकेशनबताया जा रहा है कि 14 जनवरी को चालक एम्बुलेंस की पानी से साफ-सफाई कररहा था। पानी में डिवाइस खराब ना हो इसके चलते निकाल कर लोकेशन रूम केलॉकर में रख दी थी। जहां से चोरी हुई थी। बदमाश डिवाइस चोरी के बादसंभवत: उसे समझ नहीं पाया था, उसने कुछ स्वीच का दबाया और वह ऑन हो गई।जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस होते ही उसे दबोच लिया गया।बदमाश के पास मिले चोरी के 2 मोबाईलशाजापुर जीआरपी की हिरासत में आया बदमाश नागदा का रहने वाला आशिक मंसूरीबताया जा रहा है। उससे डिवाइस बरामद कर तलाशी ली गई तो 2 मोबाइल भी मिले।पूछताछ करने पर चोरी के होना सामने आये है। दोनों मोबाइल भी उज्जैन से हीचोरी किये गये है। बदमाश नशे का आदी भी बताया जा रहा है। जिसके उज्जैन
लाने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा।