नवनियुक्त शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले __हम मां-बाप के नहीं हुए, तो कांग्रेस-भाजपा के कैसे हो जाएंगे

हम तो सनातन धर्म के हैं, तभी अपनी जड़ों से जुड़े रहे

भोपाल। ज्योतिष पीठ के नवनियुक्त शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदजी शंकराचार्य बनने के बाद पहली बार राजधानी भोपाल के झरनेश्वर मंदिर के प्रवास पर हैं। अपनी बेबाक बातों के लिए पहचाने जाने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अच्छी है। जब हमने उनसे इसकी जरूरत पर सवाल किया तो जवाब दिया कि उन्हें लग रहा होगा कि भारत टूट रहा है, इसलिए वे यात्रा निकाल रहे हैं।

खुद के भाजपा के नजदीक आने के सवाल पर उन्होंने साफगोई से कहा कि हम अपने मां-बाप के नहीं हुए, तो भाजपा-कांग्रेस के क्या होंगे। ताजमहल के मसले पर उन्होंने फिर दोहराया कि आखिर क्या वजह है कि वहां कैमरे लेकर नहीं जाने दिया जाता? वहां आखिर ऐसा क्या है? भारत के हर नागरिक को ये जानने का हक है। यदि ऐसा नहीं है तो कोई अधिकृत व्यक्ति या भारत के राष्ट्रपति लोगों से कह दें कि वहां झांकने की कोशिश मत कीजिए, नहीं तो भूकंप आ जाएगा। नवनियुक्त शंकराचार्य जी ने कहा कि सनानत धर्म के भक्तों के लिए यही संदेश है कि सभी अपनी जड़ों से जुड़े रहें, नहीं तो समाप्त हो जाओगे।