April 19, 2024

ब्रह्मास्त्र महू। यह बात कल मंत्री उषा ठाकुर ने डाक बंगला महू से डायरेक्ट टेलीफोन लगाकर इंदौर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से कहीं। मौका था महू डाक बंगले में महू विधायक एवं मंत्री उषा ठाकुर द्वारा आयोजित जनता चौपाल का। तहसील भर के नागरिक डाक बंगला परिसर में एकत्र हुए और मंत्री उषा ठाकुर ने सभी लोगों की समस्या कुर्सी पर बैठा कर आमने-सामने सुनी। तत्काल नागरिकों की समस्या का निराकरण भी किया। महू तहसील के नागरिकों ने जब मंत्री उषा ठाकुर को बताया कि इंदौर- महू सिटी बस रूट नंबर 26 पिछले 3 वर्षों से बंद पड़ी है, जिससे महिलाओं बुजुर्गों एवं छात्राओं को इंदौर महू के बीच प्रतिदिन सफर करने में मुश्किल हो रही है। यह सुनकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मैंने सिटी बस के सीईओ संदीप सोनी से कहा तो था।फिर उन्होंने तत्काल इंदौर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को फोन लगाया और फोन पर इंदौर – महू सिटी बस न चलने का कारण पूछा। लोगों ने यह भी बताया कि इंदौर- महू के बीच में सिटी बस आवंटित की गई है परंतु वह इंदौर से किसी अन्य रूट पर चल रही है।

मंत्री ने यह भी विचार प्रकट किया कि कहीं इंदौर नगर निगम द्वारा संचालित सिटी बसों को चलाने वाले प्राइवेट ठेकेदार ऑपरेटर कोई गड़बड़ तो नहीं कर रहा? लोगों ने यह भी कहा कि कम से कम 2 बसें इंदौर महू के बीच में चालू हो सकती हैं, क्योंकि प्रतिदिन 25000 लोग आवागमन करते हैं।