March 29, 2024

उज्जैन। रावण दहन के लिये ढांचा भवन के कुख्यात बदमाशों द्वारा चंदा वसूली की जा रही है। चंदा नहीं देने वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। रविवार को चिमनगंज पुलिस ने मामले में बदमाशों के खिलाफ धारा 386, 341, 294, 506, 34 में प्रकरण दर्ज किया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि ढांचा भवन ईडब्ल्यूएस में रहने वाला आंनदीलाल जैन लाइट फिटिंग का काम करता है। 29 सितंबर को वह काम पर जा रहा था, उसी दौरान क्षेत्र कुख्यात बदमाश, रौनक गुर्जर, अनमोल गुर्जर, रोशन गुर्जर और मनोहर गुर्जर ने उसे रोका और रौनक गुर्जर ने चाकू दिखाते हुए कहा कि जिंदा रहना है तो रावण दहन के लिये चंदा देना होगा। मना किया तो चाकू पेट में मार दूंगा। आनंदीलाल बदमाशों की धमकी दे डर गया और उसने 11 सौ रुपए उन्हे दे दिये। बदमाश द्वारा क्षेत्र में कई ओर लोगों से इसी तरह डरा-धमका कर चंदा मांगा तो आनंदीलाल जैन ने रविवार को थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई। चारों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।