April 25, 2024

तराना। शनिवार को राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस होने से संपूर्ण तराना अनुभाग में 100 वर्ष से अधिक 90 वृद्धजनो का सम्मान शॉल श्रीफल और सम्मान पत्र देकर किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई संपूर्ण मध्यप्रदेश में की जा रही है। मतदाता सूची में दर्ज जिसमें बीएलओ को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी वृद्ध जनों का ग्राम के जनप्रतिनिधियों सरपंच सचिव पटवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ जाकर उनके घर पर उनका सम्मान किया।
वृद्धजन ग्राम पंचायत पर आने जाने की स्थिति में है उनका सम्मान ग्राम पंचायत में किया गया।एसडीएम एवं भारत निर्वाचन आयोग की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एकता जायसवाल द्वारा तहसीलदार दिलीप कुमार वर्मा द्वारा भी तराना नगर पंचायत में वृद्धजन का सम्मान उनके घर जाकर किया गया।इस दौरान टीआई भीम सिंह पटेल सरपंच ग्राम सचिव ग्राम सहायक सचिव शाला स्टॉप एवं सभी सम्मिलित रहे। कुल 100 एवं उससे अधिक उम्र के मतदाता की संख्या -90 को समानित किया।
रुनीजा। जिस घर मे वृद्ध होते है उस घर मे कई पीढ़ियों का एहसास कराते है ।जिस घर मे दादा दादी होते हे उस घर मे लौरियो की गूंज होती है। कहानियो किस्सों का भंडार होता है। भगवान की कथा होती है। संस्कार का मंदिर होता है।
यह बात ग्राम पंचायत बड़गावा के सरपंच गोपाल मामा धाकड़ ने कमला कुँवर पति शेर सिंह भाटी जिनकी उम्र 102 पुरे होने पर घर जाकर उनका सम्मान करते हुए कही। इस अवसर पर राकेश नंदेड़ा उपसरपंच प्रतिनिधि, कन्हैया लाल राठौड़ सचिव, राकेश पाटीदार शिक्षक, अखिलेश दूबे सहायक सचिव ने मंगल जीवन की कामना जे साथ प्रशस्ति पत्र देकर वृद्ध सम्मान किया गया।! इस अवसर पर नंदकिशोर धाकड़ खेल समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्री मति प्रीती परमार,श्री मती संतोष योगी आँगन वाड़ी कार्यकर्त्ता ,श्री मती संगीता धाकड़ विष्णुकांता धाकड़ सहायिका उपस्थित थी। राकेश पाटीदार ने बी एल ओ ने बताया की यह सम्मान निर्वाचन आयोग द्वारा भोपाल से प्राप्त हुआ है। जिसमे प्रशस्ति पत्र शाल प्रदान किया।