April 26, 2024

रुनीजा । नव रात्री महोत्सव अपने अंतिम सोपान की ओर अग्रसर हो चला। चारो ओर जयकारो के साथ रंगारंग आयोजनों के साथ माता रानी की आराधना के साथ कन्या पूजन व चुनर यात्रओं के दौर भी प्रारंभ हो चुके हैं । इसी कड़ी में प्रति वषार्नुसार इस 8 वे वर्ष भी नव दुर्गा उत्सव समिति कुंड चौराहा रुनिजा पर 1111 कन्याओं का पूजन व महाभोज आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि संस्कार ऋषि निल कंठ धाम घटवास वाले गुरुजी प.दिनेशजी व्यास व भाटपचलान थाने के उप निरीक्षक सतेन्द्र चौधरी थे । कार्यक्रम के पूर्व एक चुनर यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकली । जिसका जगह जगह स्वागत किया । इसके बाद कन्याओं के चरण पाखरे गए व पूजन अर्चन किया गया । रात्रि ने महा आरती के पूर्व चामुंडा धाम गजनीखेड़ी में माता चामुंडा को जयकरो जे साथ चुनर भेंट की। कार्यक्रम में महेंद्र चंचल , अर्पित चौहान ,दिनेश धाकड़ ,ईश्वर चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संजय तेली ने किया ।
तराना। नगर में नवरात्रि के पावन पर्व पर कार्यक्रमों की धूम मची हुई है।इसी के तहत नवजागरण युवा मंच ने राजस्थान के कोटा के महाकाल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।महाकाल ग्रुप द्वारा गणेश वंदना मयूर नृत्य फूलों की होली नव दुर्गा के नौ रूप शिव तांडव के साथ महाकाल की भस्म आरती रामलीला वानर सेना का प्रसन्न एवं राजस्थानी गरबा करके उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। नवजागरण युवा मंच के सभी सदस्यों ने शासन प्रशासन एवं सभी भक्तजनों सहयोगी यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम ही हमारे हिंदू धर्म सनातन धर्म की धरोहर है।
अकोदिया मंडी। नगर की नारी षक्ति महिला मंडल ने सर्व मनोकामना सिद्धी हेतु सबजीबाजार दुर्गा उत्सव समिति के तत्वधान में विषान चुनरी यात्रा निकाली गई। दोपहर 1:30 बजे चुनरी यात्रा माता रानी के जयकारों के साथ प्रारंभ की गई। चुनरी यात्रा में डीजे की धून पर युवा चल रहे थे तो वहीं मात्रषक्ति माता रानी की चुनरी ले कर चल रही थी। यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करते हुए समीपस्थ ग्राम रानी बड़ोद के प्रसिद्ध इलाई माता मंदिर पहुंची। स्थानिय समीती के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। तत पष्चात मां की आरती उतार कर देवी मां को चुनरी अर्पीत की गई।
नवरात्री में देवी मां की अराधना के साथ ही कन्या भेज के आयोजन भी षुरू हो गए है। सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के साथ घरों में भी कन्या पूजन के साथ कन्या भोज भी करवाए जा रहे है। इसी क्रम में सब्जी बाजार स्थित विराजित दुर्गा पांडाल में मां के भक्त गजराजसिंह जायसवाल के द्वारा कन्या भोज करवाया गया। सुबह 10:00 देवी रूपी कन्याओं को खीर पूरी का भोजन करवा कर भेंट दे कर विदा किया गया। इस अवसर पर पिंटू जायसवाल,बिटटू जायसवाल,ओम प्रकाष खत्री,घनष्याम पाटीदार,जूगल चैरसिया,घन्नाला षर्मा,थदाराम सिंधी,कपील चैरसिया,सुरेन्द्र ठाकुर, आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।