April 19, 2024

उज्जैन। गरबों में गैर हिन्दुओं के प्रवेश को लेकर प्रदेश में माहौल गरमाया हुआ है। बीती रात कालिदास अकादमी में हड़कम्प मच गया। हिन्दूवादी संगठन ने तीन मुस्लिम युवको को पकड़ लिया। जिन्हें आयोजक और पुलिस ने मिलकर बचाया।
कालिदास अकादमी में नवरंग डांडिया गरबों का आयोजन किया जा रहा है। जहां रात 11.30 हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और तीन मुस्लिम युवकों को पकड़ लिया। जिनकी जमकर कुटाई की गई और कपड़े फाड़ दिये गये। सुरक्षा में लगी माधवनगर पुलिस को आयोजन के एक हिस्से में हंगामे की खबर लगी तो तत्काल पहुंची और युवको को छुडाया गया। आयोजक भी बीच बचाव में आ गये थे। मारपीट से युवक घायल हो गये थे, जिन्हें पुलिस ने रवाना कर दिया गया। मामले में देर रात तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। विदित हो कि नवरात्रि शुरू होने से पहले ही प्रदेश की संस्कृति मंत्री ने बयान जारी किया था कि नवरात्रि में माता की आराधना में किये जाने वाले गरबों में गैर हिन्दूओं का प्रवेश रोका जाएं। प्रवेश करने वालों की आईडी देखी जाएं। जिसके बाद से कई गरबा कार्यक्रमों में गैर हिन्दूओं के प्रवेश को रोकने के लिये बैनर लगा दिये गये है। बावजूद बीती रात कालिदास अकादमी में गैर हिन्दुओं की मौजूदगी से हिन्दू संगठन का गुस्सा फूट पड़ा।