April 27, 2024

उज्जैन। पिता और भाई के सुबह घर से काम पर जाने के बाद युवती ने किचन में जाकर फांसी लगा ली। मां पहुंची तो पुत्री को दुपट्टे के फंदे पर लटका पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। इंदौररोड़ ग्राम मताना खुर्द में रहने वाला रघुवीरसिंह दूध का व्यवसाय करते है। सुबह वह काम के चलते घर से निकल गये थे। पुत्र भी भैंसों को लेकर चला गया था, घर पर पत्नी और 2 बेटियां थीं। 10.30 बजे के लगभग रघुवीर की पत्नी किचन में पहुंची तो बड़ी पुत्री भावना 19 वर्ष को दुपट्टे के फंदे पर लटका पाया। शोर मचाने पर छोटी बेटी पहुंची, उसने पिता और भाई को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भावना को फंदे से उतारा गया। उसकी मौत हो चुकी थी, मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान सामने आया कि घटना के पहले तक सबकुछ ठीक था। भावना ने ऐसा कदम क्यों उठाया पता नहीं है। वह 12वीं तक पढ़ी थी, दो साल पहले पढ़ाई करना छोड़ दिया था। एसआई चांदनी पाटीदार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही फांसी लगाने का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपा गया है।