मप्र में लंपी से 101 गायों ने तोड़ा दम, खंडवा में सबसे ज्यादा मौतें

भोपाल। मप्र में लंपी वायरस गोवंश पर कहर बनकर टूटा है। मुख्यमंत्री शिवराज ने अफसरों से कहा कि यह नहीं सोचना है कि लंपी गंभीर नहीं है, इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अफसरों ने जानकारी दी कि प्रदेश के 26 जिलों में 7686 गोवंश लंपी वायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं। 5432 गोवंश ठीक भी हो चुके हैं। अब तक 101 गोवंश की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 17 गायों ने खंडवा में दम तोड़ा है।

Author: Dainik Awantika