April 27, 2024

उज्जैन/तराना। बुधवार दोपहर तराना में बड़ा हादसा टल गया। स्कूली बच्चों से भरी मैजिक अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गई। दुर्घटना स्थल पर बिजली का पोल लगा हुआ था, 11 केवी लाइन के तार टूट कर मैजिक पर गिरे। गनीमत रही कि बिजली बंद थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
तराना की महिदपुर रोड स्थित अल्मा इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों को छुट्टी होने के बाद मैजिक क्रमांक एमपी 53 पी 0131 का चालक उनके गांव सिद्धिपुर निपानिया छोड़ने के लिए जा रहा था। मैजिक में 25 से अधिक बच्चे सवार थे। तराना और सिद्धिपुर के भी मैजिक अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क मार्ग से नीचे कच्चे रास्ते पर उतरने के बाद पलटी खाकर 11 केवी लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई। हादसा होते ही पोल टूट गया और बिजली के तार मैजिक पर आ गिरे। दुर्घटना की जानकारी लगते ही तराना टीआई भीमसिंह पटेल, तहसीलदार डीके वर्मा और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। चालक मैजिक छोड़कर भाग निकला था ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी वहीं बिजली बंद होने की वजह से तारों में करंट भी नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। मैजिक पलटने की जानकारी लगते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। मैजिक से सुरक्षित निकाले गए बच्चों को परिजनों के साथ घर भेजा गया। बताया जा रहा है कि मैजिक का गुल्ला टूटने की वजह से हादसा हुआ था रफ्तार कम होने से बड़ी घटना नहीं हुई।