April 16, 2024

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में फैसला होते ही आकाओं तक पहुंचने लगी बात, हार वाले 18 जिला अध्यक्षों पर गिरेगी गाज

भोपाल। प्रदेश के निगम ,मंडलों, सरकारी वकीलों, जनभागीदारी समिति और सरकार में सभी खाली राजनीतिक पदों पर नियुक्तियां जल्द होंगीं। रविवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक में ये तय होते ही इन नियुक्तियों को पाने के लिए नेताओं ने अपने-अपने आकाओं तक गोट बिठाना हाथों हाथ शुरू कर दिया है। पूरे प्रदेश में अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। विभिन्न निगम- मंडलों और जनभागीदारी समितियों में पद पाने के लिए एक बार फिर पार्टी में गुटबाजी नजर आ सकती है। अपने चहेतों को पद दिलवाने के लिए बड़े नेताओं की सिफारिशें आलाकमान तक बहुत ही जल्द पहुंचने वाली है।

विजयवर्गीय ने उठाया ब्यूरोक्रेसी के खराब रवैये का मुद्दा

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ब्यूरोक्रेसी के कामकाज और खराब रवैए का मुद्दा उठाया। जवाब में सीएम शिवराज सिंह ने कहा, अफसर अच्छा काम भी करते हैं। इस विषय को देखेंगे। प्रशासनिक फेरबदल करेंगे। सीएम ने कहा, नेता भी बयानबाजी से बचें और कोई दिक्कत है तो मुझे, पार्टी अध्यक्ष या संगठन महामंत्री को बताएं। बैठक में तय हुआ कि नवंबर में पार्टी दो दिन तक अमरकंटक में चिंतन बैठक करेगी। इसी दौरान मिशन 2023 की सारी रणनीति बनाई जाएगी। निकाय चुनाव में हार के चलते 18 जिलाध्यक्षों पर भी गाज गिरना है।