April 20, 2024

उज्जैन। दौलतगंज में खरीददारी करने आये व्यापारी का सोमवार शाम बदमाशों ने रुपयों से भरा बेग उड़ा दिया। चंद मिनटों में हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस बदमाशों का सुराग तलाशने पहुंची, लेकिन फुटेज के अलावा कुछ हाथ नहीं लग पाया।
तराना के कृष्णकुंज कालोनी से मुकेश पिता कैलाश प्रजापत 32 वर्ष शाम 5 बजे खरीददारी करने उज्जैन आया था। उसने अपनी मारुति वेन क्रमांक एमपी 13 बीए 3808 दौलतगंज में राजेश ट्रेडर्स के सामने खड़ी कर लॉक की और दुकान पर खरीददारी करने के लिये पहुंचा। कुछ देर बाद उसने पैमेंट करने के लिये वेन में रखा 90 हजार रुपयों से भरा बेग देखा तो नजर नहीं आया। रुपयों से भरा बेग गायब होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राजेश ट्रेडर्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दिये, वहीं एक बदमाश बेग निकालकर भाग दिखा। मामले की सूचना देवासगेट थाना पुलिस को दी गई। जांच के बाद मुकेश शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर तलाश करने का आश्वासन दिया है। विदित हो कि व्यवसायिक क्षेत्र दौलतगंज में काफी भीड़ बनी रहती है, बावजूद बदमाश आये दिन वारदातों को अंजाम देकर भाग निकलते है। 28 अप्रैल को बदमाशों ने घी मंडी दौलतगंज में दिनदहाड़े झारड़ा के कोल्ड्रिक्स व्यावसायी अखिलेश जयसवाल की कार से 4 लाख 70 हजार रुपयों से भरा बेग उड़ाने की वारदात को अंजाम दे दिया था। वहीं पिछले वर्ष दौलतगंज से दूधतलाई की ओर जाने वाले मार्ग पर ऐसी वारदात होना सामने आ चुकी है। वारदातों के बाद कुछ दिन क्षेत्र में पुलिस तैनात दिखाई दी, लेकिन पुलिस का पाइंट नजर नहीं आते ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया।