March 29, 2024

उज्जैन। एशिया कप की शुरूआत हो चुकी है। जिसके साथ सट्टा खाईवाली भी सक्रिय हो गये है। क्राइम ब्रांच की नजर क्रिकेट का सट्टा करने वालों पर बनी हुई है। रविवार रात भारत-पाक के बीच चले रहे मैच पर खाचरौद में खाईवाली की जा रही थी। सूचना मिलने पर क्राइम टीम ने दबिश देकर एक को हिरासत में लिया। मुख्य सटोरिया मौके से भाग निकला था जिसकी तलाश की जा रही है। आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 7.30 बजे मैच की शुरूआत हुई थी कुछ देर बाद ही जानकारी मिली कि खाचरौद के बुद्ध मार्ग पर रहने वाला मोनू उर्फ पराग मेहता अपने घर में मैच पर खाईवाली कर रहा है। जिसको पकड़ने के लिये क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन से खाचरौद पहुंच गई। रात 11.30 बजे के लगभग मोनू के मकान पर दबिश दी गई। वह मौके से भाग निकला, लेकिन उसका साथी रितेश पिता नंदकिशोर धाकड़ गिरफ्त में आ गया। जिसके पास से एक मोबाइल और मौके से 1 लाख 69 हजार से अधिक की नगदी बरामद की गई है। क्राइम ब्रांच की दबिश पड़ते ही खाचरौद टीआई रविन्द्र यादव और एसडीओपी पुष्पा प्रजापति मौके पर पहुंच गये थे। क्राइम टीम ने गिरफ्त में आये आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर मामले में धारा 4 (क) पब्लिक गैंबलिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार हुए सटोरिए की तलाश शुरू की है।