April 16, 2024

उज्जैन। चोरी के मामले में फरार चल रहा वारंटी शनिवार सुबह जीआरपी की गिरफ्त में आने के बाद भाग निकला। जिला अस्पताल के डॉक्टर और डे्रसर ने उसे भागते देखा तो पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बेगमबाग में रहने वाला अजगर अली उर्फ चीना पिता शाहिद जीआरपी में चोरी करते गिरफ्त में आया था। न्यायालय में पेश करने के बाद से वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ वर्ष 2019 में वारंट जारी हो गया था, उसके बाद से जीआरपी तलाश में लगी थी। शनिवार सुबह जीआरपी के प्रधान आरक्षक महेश वर्मा और आरक्षक श्यामपाल सार्दी वर्दी में चामुंडा माता चौराहा से गुजर रहे थे, उसी दौरान चीना जिला अस्पताल परिसर में जाता दिखाई दिया। जिसे परिसर में पहुंच पकड़ा गया और बाइक पर बैठाकर थाने ले जाने लगे, उसी समय वारंटी ने धक्का देकर दौड़ लगा दी। जीआरपी के जवानों ने पकड़ो-पकड़ो का शोर मचाया तो सिविल सर्जन कक्ष के सामने खड़े डॉक्टर मेहरबानसिंह और ड्रेसर राजेश यादव ने भाग रहे वारंटी को पकड़ लिया। पीछा करते हुए दोनों पुलिसकर्मी पहुंचे और वारंटी की जमकर धुनाई की। उसके बाद जीआरपी थाने लेकर पहुंचे। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया।