April 20, 2024

उज्जैन। कीटनाशक दवा का छिड़काव करने खेत पहुंचे किसान ने सोयाबीन की फसल के बीच नग्न लाश पड़ी देखी। जिसमें कीड़े लग चुके थे, पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची। मृतक के कपड़े पास ही पड़े थे। शिनाख्त नहीं होने पर शव जिला अस्पताल लाया गया।
चिंतामण गणेश थाने के एसआई नरेन्द्र कनेश ने बताया कि ग्राम चंदूखेड़ी में रहने वाला जसंवत पिता बहादूर आंजना दोपहर में सहयोग ढाबे के समीप अपने खेत पर सोयाबीन की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने पहुंचा तो उसने वृद्ध की नग्न लाश को पड़ा पाया। सूचना मिलने पर जांच के लिये पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश पांच दिन पुरानी होना सामने आई। मृतक की धोती-कमीज कुछ दूरी पर पड़े थे। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कुछ नहीं मिला। लाश पुरानी होने पर कीड़े लग चुके थे और बॉडी डिकम्पोज हो चुकी थी। शरीर पर कोई चोंट का निशान नजर नहीं आ रहा था। उम्र 50-52 के लगभग प्रतीत हो रही थी। आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर पहचान के प्रयास किये गये, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। लाश पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाई गई है। एसआई कनेश के अनुसार फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल पायेगा, वहीं पहचान होने पर मृतक के संबंध में जानकारी सामने आ पायेगी। जिले के थानों से गुमश्ुादा व्यक्तियों की जानकारी मांगी गई है।