April 20, 2024

उज्जैन। बुधवार शाम मालीपुरा में मोबाइल की तीन मंजिला दुकान से अचानक आग की लपटे निकलती देख आसपास के दुकानदारों में हडकंप मच गया। फायर बिग्रेड की तीन दमकले मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। मालीपुरा में जवाहर वॉच एंड मोबाइल दुकान का संचालन तीन मंजिला भवन में इंदिरानगर निवासी राजेश तारानी अपने दो भाई बंटी और विनोद के साथ मिलकर करते है। शाम 5.45 बजे के लगभग दुकान की दूसरी मंजिल से धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों में हडकंंप मच गया। कुछ देर में ही आग की लपटे निकलने लगी। आगजनी की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। कुछ देर में ही तीन दमकले मौके पर पहुंच गई और दमकलकर्मियों ने दूसरी मंजिल की छत पर चढ़कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। दुकान संचालक के अनुसार दूसरी मंजिल पर मोबाइल एसेसिरीज का सामान भरा हुआ था। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। जिसके चलते उन्हें हजारों का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि आग पहली और तीसरी मंजिल तक नहीं पहुंची अन्यथा लाखों का नुकसान हो जाता।