हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस टीम का किया सम्मान

रुनीजा। रूनीजा माधोपुरा भगवान खाल के नवग्रह मंदिर में स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के बाद क्षेत्र में फैले तनाव व हिंदू संगठनों की मांग पर पुलिस प्रशासन द्वारा 7 दिन में खुलासा करने की घोषणा की गई थी। लेकिन भाटपचलाना पुलिस थाना प्रभारी संजय वर्मा और उनकी पूरी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 दिन के बजाय 47 घंटों में ही उक्त घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस ओर समस्त हिंदू संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओ के साथ रुनीजा , माधवपुरा के नागरिकों ने पुलिस भाटपचलाना के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर भाट पचलाना थाने पर जाकर थाना प्रभारी संजय वर्मा, उपनिरीक्षक सत्येंद्र चौधरी ,उप निरीक्षक अशोक बैरागी ,का साफा बांधकर तथा इस अभियान में लगी पूरी टीम को केसरिया दुपट्टा पहनाकर कर पुष्प हार से स्वागत कर मिठाई खिलाकर सम्मान कर बधाई दी।

Author: Dainik Awantika