April 20, 2024

बड़ौद। अ.भा. जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन का मालवा रीजन के पदाधिकारीयों की मीटिंगजैन तीर्थ नागेश्वरजी में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयुष जैन के मुख्य अतिथि एवं रीजन चेयनमैन संदीप भण्डारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।कार्यक्रम के पूर्व सभी अतिथियों ने नागेश्वर पार्श्वनाथ की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को पूर्व राष्टर््ीय अध्यक्ष पीयुष जैन ने समाज के सभी कार्यक्रम साथ में मिलकर करने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमन्त कोठारी,रीजन में रतलाम एक परिचय सम्मेलन करने का प्रस्ताव रखा,श्रीमती कांता बांठिया ने उज्जैन में सामूहिक विवाह का प्रस्ताव रखा, राष्ट्रीय महासचिव सनोज जैन ने अपने उद्बोधन में रीजन में ग्रुप विस्तार एव सामाजिक गतिविधियों का प्रस्ताव रखा, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक मोदी ने बड़ौद में एक फिजियोंथेरेपी सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा, आलोट के अंकित भंडारी ने सामाजिक गतिविधियों के अंतगर्त आलोट में नेत्र शिविर रखने का प्रस्ताव रखा,रतलाम ग्रुप के निलेश पोरवाल, जितेन्द्र चैपडा ने मालवा के लोगो की पालीताना यात्रा सुगम हो इसके लिए आहव्वान किया है कि सभी ग्रुप अपने अपने नगरों से इंदौर से भावनगर एक ट्रेन की मांग रखे जिससे सोहनगढ़ पालीताना से 25 कि.मी. तक जाने का सीधा मार्ग मिल जाये।
आलोट के अर्पित जैन को रीजन ग्रुप विस्तार संयोजक मनोनित किया गया
इस अवसर पर रतलाम, मंदसौर, बड़ौद, महिदपुर, उज्जैन, जावरा,आलोट, नागेश्वर, गौतमपुरा, भाट पचलाना, पिपलियामंडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।कार्यक्रम का संचालन विजय कुंडलबोहरा ने किया और अशोक कुमार मोदी बड़ौद ग्रुप अध्यक्ष विजय कुण्डल बोहरा एवं प्रकाश नाहर ने सभी मालवा रीजन पदाधिकारीयों का स्वागत किया एवं आभार प्रदर्शन अखिलेश नाहर ने किया।