निगम चुनाव: संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च

उज्जैन। नगर निगम चुनाव का 6 जुलाई को मतदान होना है। चुनाव प्रक्रिया की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अर्लट हो चुका है। रविवार को 2 थानों के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जहां मतदान केन्द्र बनाये जाना है, वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। 54 वार्डो में पार्षद प्रत्याशी के साथ महापौर चुनाव का प्रचार-प्रसार आज शाम थम जायेगा। बुधवार को मतदान होगा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने की तैयारियां शुरु कर दी है। शाम को पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर जीवाजीगंज-चिमनगंज थाने के संवेदनशील क्षेत्रों और मतदान केन्द्रों को देखते हुए सीएसपी सुरभी मीणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी संजय मंडलोई, जितेन्द्र भास्कर ने पुलिस जवानों और अतिरिक्त सुरक्षाबल के साथ फ्लैग मार्च किया। केडी गेट से शुरु हुआ मार्च जीवाजीगंज क्षेत्र से होता हुआ चिमनगंज थाना क्षेत्र पहुंचा। सीएसपी मीणा ने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा और क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की।