ओमिनी से कर रहा था अवैध शराब की सप्लाय

उज्जैन। ओमिनी वेन में शराब की पेटियां रख गांव में सप्लाय करने आये तस्कर को कायथा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तस्कर से पूछताछ की जा रही है। सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। कायथा थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि आसपास के गांव में ओमिनी वेन से शराब सप्लाय करने की जानकारी मिलने पर रविवार शाम ग्राम मोलगा में घेराबंदी की गई थी। वेन के आते ही उसे रोका गया। चालक ने वेन लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे मौका नहीं दिया और हिरासत में ले लिया। वेन की तलाशी लेने पर उसमें 12 पेटी देशी शराब की बरामद हो गई। वेन जब्त कर चालक को थाने लाया गया। जिसका नाम अजय पिता जीवन जयसवाल निवासी ग्राम आगरोद देवास होना सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से अवैध शराब का परिवहन करने कर रहा है। लेकिन पहली बार गिरफ्त में आया है। परिवार के कुछ सदस्य भी अवैध शराब तस्करी में शामिल रहे है। थाना प्रभारी राजपूत के अनुसार आरोपित से बरामद वेन और शराब की कीमत 2 लाख रुपये के लगभग है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। आरोपित को घेराबंदी कर पकडऩे में प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र द्विवेदी, तुलसीराम, सैनिक मांगीलाल, राहुल की भूमिका रही है।