March 28, 2024

देवास। जु-जित्सू एसोसिएशन आॅफ मध्य प्रदेश के खिलाडियों द्वारा जुजित्सु इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) द्वारा आयोजित थाईलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स वर्ल्ड रैंकिंग टूनार्मेंट का आयोजन 16 जून से 20 जून तक रंगसित यूनिवर्सिटी बैंकॉक थाईलैंड में जिसमें भारतीय जुजित्सु टीम जुजित्सु एसोसिएशन आॅफ इंडिया(जेएआई) के मार्गदर्शन में भाग लिया। भारतीय टीम कोच विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि भारतीय टीम को कुल 3 पदक प्राप्त हुए हैं। 1 रजत व 2 कास्ट जिसमें देवास की बेटी ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नगर का नाम गौरवान्वित किया है। 48 किलोग्राम वजन समूह में फाइटिंग सिस्टम इवेंट में रोहिणी कलम द्वारा वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर देवास ही नहीं संपूर्ण मध्य प्रदेश व देश का नाम रोशन किया गया। उनके साथ ही 56 किलोग्राम वजन समूह पुरुष वर्ग में फाइटिंग सिस्टम कुंदन सोलंकी द्वारा अपने वजन समूह में कांस्य पदक प्राप्त कर थाईलैंड की धरती पर तिरंगा लहराया। शगुन माली द्वारा अपने वजन समूह में पांचवी रैंक, कपिल खरे द्वारा 5 वी रैंक व कृष्णपाल सिंह परिहार द्वारा अपने वजन समूह में 9 वीं रैंक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।