April 20, 2024

25 लाख से बनने वाले संजीवनी क्लिनिक के कार्य का शुभारंभ
बड़नगर। नगर पालिका परिषद बड़नगर द्वारा 16 मई मंगलवार को स्थानीय जुनी कचहरी प्रांगण पर आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत संजीवनी क्लिनिक कार्य लागत राशि 25 लाख के कार्य का शुभारंभ एवं नगर के विभिन्न वार्डो में सड़को के उन्नयन हेतु कायाकल्प योजना अंतर्गत राशि 01 करोड 60 लाख का भूमि पुजन किया। Þ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या, विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कमलाकुंवर अंतरसिंह, विधायक मुरली मोरवाल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मला उमरावसिंह, पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई, मुकेश पण्ड्या, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिता सतीश वर्मा थे। कायाकल्प अभियान योजनांतर्गत नगर के विभिन्न वार्ड अंतर्गत सुभाष पथ, अंजुमन रोड, बोहरा गली नं. 03 में सी.सी रोड निर्माण कार्य, हजारी बाग रोड, विक्रम रोड, धनवंतरी पथ, पंचवटी पथ में डामरीकरण रोड का निर्माण किया जावेगा।
उक्त कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नगर में अयोजित सांसद ट्रॉफी अंतर्गत कबड्डी में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरूस्कृत किया गया। उसके पश्चात मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत नामांतरण प्रकरण के प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। कार्यक्रम में कृष्णचंद यादव, गणपत डाबी, तेजसिंह राठोर, जय प्रकाश त्रिवेदी, राजपालसिंह राठोर, रेखा राठोड, राजेश परमार, शांतिलाल गोखरू, विजय चौधरी, जितेन्द्रसिंह पण्ड्या, अकबरअली बादशाह आदी जनप्रतिनिधिगण सहित पार्षदगण आनन्द अनावडीया, लक्ष्मीबाई लालबहादुर बादशाह,श्री यादवेन्द्र यादव, नेहा गोखरू, श्याम विशनवाणी, नर्मदा परमार, कुशल गेहलोत, तरूण आचार्य, आबीद, फकीरमोहम्मद, अनुविभागीय अधिकारी आकाशसिंह उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन जल सभापति अजय दौराया एवं आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल ने माना।