April 29, 2024

पंजा- कमल और कुछ भी पसंद न आए तो नोटा का सहारा

इंदौर। आगामी 6 जुलाई को इंदौर नगर निगम मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए कुल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दल को मिलाकर 19 प्रत्याशी मैदान में है। इन 19 प्रत्याशी के चुनाव चिह्न जिला प्रशासन ने देर रात जारी कर दिए हैं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मेयर पद के लिए किसी प्रत्याशी को बैट, सूरजमुखी तो किसी को टेबल फेन का चिह्न जारी किया गया है।
बुधवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। लेकिन एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। जिसके कारण अब 2 ईवीएम मशीन मतदान के दौरान मेयर को वोट डालने के लिए लगाई जाएगी। क्योंकि एक ईवीएम मशीन में 15 ही नाम दर्ज होते हैं। लेकिन इंदौर में अभी 19 उम्मीदवार हैं और एक बटन नोटा का होगा। इसलिए अब मतदान बूथ पर 2 ईवीएम उपयोग में ली जाएगी।