April 19, 2024

उज्जैन। स्कूल बस में सवार होने के बजाय सायकल लेकर लापता हुए छात्र की तलाश पुलिस ने शुरु की तो इंदौर मरीमाता चौराहा पर मिल गया। छात्र मां द्वारा मोबाइल से गेम डिलिट करने पर नाराज था और मुम्बई जाकर कोडिंग सीखकर बिजनेस करना चाहता था। आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि चिमनगंज थाना पुलिस को सुबह 10 बजे के लगभग एमआर-5 मार्ग कैलाश एम्पायर में रहने वाला कक्षा 8वीं का छात्र प्रथम उर्फ पोलक पिता आदित्य शर्मा 13 वर्ष के लापता होने की सूचना मिली थी। मां माधुरी शर्मा ने बताया कि बेटा साइकिल लेकर घर से निकला है। उसके पास मोबाइल और चार्जर भी है। टीआई जितेन्द्र भास्कर, एसआई करण खोवाल और यादवेन्द्र परिहार ने सायबर की मदद ली और क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। छात्र दिखाई दे गया, वहीं उसकी मोबाइल लोकेशन इंदौररोड की मिल गई। टीआई, एसआई परिहार के साथ इंदौर के लिये रवाना हुए। एसआई खोवाल सायबर की मदद से लोकेशन ट्रेस कराते रहे। करीब 3 घंटे बाद छात्र को इंदौर मरीमाता चौराहा पर रोक लिया गया। उसे पुलिस वाहन में बैठाकर वापस लाया गया और समझाईश के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया।