मलेरिया निरोधक प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आगर मालवा। सी.एम.एच.ओ. डॉ. एस.एस. मालवीय की अध्यक्षता में सोमवार को एन.आर.सी. भवन में विकासखंड आगर ग्रामीण एवं विकासखंड बड़ौद की आशा एवं आशा सहयोगिनी की बैठक आयोजित की गई। सीएमएचओं ने मलेरिया निरोधक माह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए व विगत वर्ष में डेंगू प्रभावित ग्रामों की आशा कार्यकतार्ओं को 40 मलेरिया किट बैग एवं 40 टॉर्च वितरित की गई। बैठक के बाद सीएमएचओं डॉ. मालवीय ने मलेरिया निरोधक प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजीव बरसेना, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी आदि मौजूद रहे।