बदमाश ने पुलिस की घेराबंदी देख खंती में लगाई छलांग

उज्जैन। गोली चलने की घटना में शामिल बदमाश को शनिवार दोपहर पुलिस ने घेर लिया। भागने के लिये बदमाश ने खंती में छलांग लगा दी। पैर टूटने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। रात में उसकी निशानदेही पर देशी पिस्टल बरामद की गई है।
कवेलू कारखाने में 1 जून की रात चली गोली के मामले में नीलगंगा पुलिस घायल मोहित दत्ता के बदमाश दोस्त शुभम उर्फ पिहू पिता महेन्द्र चौहान 28 वर्ष निवासी मंछामन को तलाश रही। शनिवार दोपहर धरम बड़ला के पास बंद फैैक्ट्री में उसके छुपे होने खबर मिलने पर टीआई तरुण कुरील, प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह ने टीम के साथ घेराबंदी की।
पुलिस से घिरा देख बदमाश ने भागने का प्रयास किया और खंती में छलांग लगा दी। खंती 10 से 12 फीट गहरी होने पर बदमाश घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद थाने लाया गया। पूछताछ के बाद देर रात उससे देशी पिस्टल बरामद की गई है। बदमाश शुभम के खिलाफ मारपीट, बलवा और प्राणघातक हमले के प्रकरण दर्ज है। वह गुर्जर गैंग का सदस्य रह चुका है। रविवार दोपहर पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी।