April 26, 2024

– माता पिता के सांप आया था, होमगार्ड सैनिकों ने निकाला
उज्जैन। आज सुबह होशंगाबाद से आए परिवार का पुत्र शिप्रा नदी में डूब गया। माता पिता उसे तलाशते रहे और घाट पर बनी पुलिस चौकी पहुंचे। होमगार्ड सैनिकों ने डूबने की आशंका जताई और दत्त अखाड़ा घाट पर तलाश की। कुछ देर बाद युवक का शव बाहर निकाला गया।
होशंगाबाद के ग्राम जाट खेड़ी के रहने वाले माणिक श्रीवास्तव अपनी पत्नी और बेटे दीपक 32 वर्ष के साथ महाकाल दर्शन करने आए थे। आज सुबह शिप्रा स्नान के लिए दत्त अखाड़ा घाट पर पहुंचे। माणिक और उनकी पत्नी नाहन के बाद मंदिर जाने के लिए निकल गए बेटे ने कुछ देर में नहा कर आने की बात कही। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो वृद्ध माता पिता उसकी तलाश में घाट पर पहुंचे। काफी देर तक जब वह दिखाई नहीं दिया तो राम घाट चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी दी। होमगार्ड सैनिक कृष्णपाल, रशीद और रमेश शिंदे ने जानकारी ली तो माता-पिता ने बताया कि नहाने के लिए दत्त अखाड़ा पर रुका था। सैनिकों ने तलाश शुरू की तो चप्पल और कपड़े दिखाई दिए। शंका के आधार पर सैराट लियाकत की मदद से तलाश शुरू की गई कुछ देर बाद दीपक श्रीवास्तव का शव बाहर निकाला गया। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक के पिता बीएसएनएल कार्यालय कानपुर से सेवानिवृत्त है।