चोरी के बाद खाटूश्याम भाग निकले थे आरोपित युवक -2 नाबालिग के साथ हिरासत में आये युवक से आभूषण-नगदी बरामद

उज्जैन। अलखधाम नगर में चोरी करने के बाद 2 नाबालिग और युवक खाटूश्याम भाग निकले थे। लौटने के बाद नये कपड़ों में जमकर पैसा खर्च कर रहे थे। खबर मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो तीनों ने चोरी करना कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर 35 हजार नगद और 1.45 लाख के आभूषण बरामद किये गये है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के अलखधाम नगर में रहने वाला संजय पिता देवीसिंह साथ लिया फेरी लगाकर ड्रायफ्रूट बेचने का काम करता है। 24 मई को परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी होने पर गुजरात में गांव गढरिया चला गया था। घर की देखरेख के लिये कुछ दूरी रहने वाले ससुर कालू को  बोला था। दूसरे दिन ससुर ने मकान का ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। संजय के लौटने पर 2 दिन पहले मामले में प्रकरण दर्ज किया गया, उससे पहले ही पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल लिये थे। जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दिये थे। जिनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे थे।  मंगलवार को खबर मिली कि कमला नेहरूनगर बागरी मोहल्ला में रहने वाला शिवा उर्फ शिवनारायण बागरी आने 2 नाबालिग साथियों के साथ नये कपड़े पहन घूम रहा है और जमकर रूपये खर्च कर रहा है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने संदेह के आधार पर तीनों की घेराबंदी के लिये एसआई उधमसिंह राठौर, प्रधान आरक्षक नितिन चौहान, विरेन्द्र शर्मा, आरक्षक दीपक दिनकर और लोकेश प्रजापति को रवाना किया। क्षेत्र से तीनों को हिरासत में लिया गया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। शिवा ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर आधा किलो चांदी के पैरों में पहले वाले आवंले, पायजेब, सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र कीमत 1.45 लाख के साथ 35 हजार रूपये नगद बरामद कर लिये। पूछताछ में शिवा ने बताया कि चोरी के बाद खाटूश्याम चले गये थे। नाबालिगों का कहना था कि चोरी की योजना शिवा ने बनाई थी। थाना प्रभारी कुरील के अनुसार बुधवार दोपहर शिवा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है। नाबालिगों को बाल संप्रेक्षणगृह में दाखिल किया गया। शिवा के पूर्व में भी प्रकरण दर्ज होना सामने आये है।
आभूषणो के साथ डेढ़ लाख नगद किये थे चोरी
संजय साथलिया ने गुजरात से लौटने के बाद पुलिस को घर में आभूषणों के साथ डेढ़ लाख रूपये नगद चोरी होना बताया था। पुलिस ने चोरी किये सभी आभूषण बरामद किये है, लेकिन नगद राशि पूरी नहीं मिल पाई है। चोरी करने वाले आरोपितों ने 7 दिनों में शेष राशि मौज-मस्ती में खर्च कर दी थी। उनके साथियों ने लगातार तीनों को जमकर पैसे खर्च करता देख पुलिस को सूचना दी थी।

Author: Dainik Awantika