उज्जैन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर मधुक्खियों का हमला -पार्किंग में खड़े निरीक्षक की मौत, 6 पुलिस अधिकारी घायल

उज्जैन। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बुधवार दोपहर अचानक तेज आंधी के बाद मधुक्खियों का एक बड़ा झुंड उड़ा और पार्किंग में खड़े पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया। घटनाक्रम में एक निरीक्षक की मौत हो गई। 6 पुलिस अधिकारी घायल हुए है।
मक्सीरोड पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीएस) बना हुआ है। दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज आंधी चलने लगी। सेंटर से कुछ पुलिस अधिकारी घर जाने के लिये निकले थे, आंधी के साथ धुल उड़ने पर वह पार्किंग में खड़े हो गये। तभी सेंटर के पास एक पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से बड़ा झुंड उड़ा और पार्किग तक आ पहुंचा। मधुमक्खियों को देख पुलिस अधिकारियों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन मक्खियों ने हमला कर दिया। 6 पुलिस अधिकारी घायल हो गये। जिसमें निरीक्षक रमेश कुमार धुर्वे, दिनेश पटेल, एसआई बलराम चडार, एएसआई कैलाश चौहान, राधेश्याम गोयल, अखिलेश सूर्यवंशी बुरी तरह घायल हो गये। सभी को बचाकर उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद निरीक्षक रमेश कुमार धुर्वे को मृत घोषित कर दिया। पांच पुलिस अधिकारियों को भर्ती किया गया। पीटीएस एसपी अंजना तिवारी ने बताया कि उपचार के लिये भर्ती घायल पुलिस अधिकारियों की हालत खतरे से बाहर है। उनका उपचार डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। बताया जा रहा है कि हमले के बाद राहत-बचाव के लिये पहुंचे राजकुमार सेन एक अन्य पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हुए थे, जिन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया।
निरीक्षक धुर्वे को जाना था अस्पताल
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर एसपी अंजना तिवारी ने बताया कि निरीक्षक रमेश कुमार धुर्वे के पैरों में सूजन आ रही थी। उन्होने अस्पताल जाने के लिये 3 बजे के लगभग कॉल किया था और बताया कि 4 बजे तक जाऊंगा। संभवत: वह 3.30 बजे तक के लगभग अस्पताल जाने के लिये निकले थे। मक्खियों के हमले से बचाने के लिये कम्बल का उपयोग किया गया, लेकिन रमेश कुमार धुर्वे गंभीर घायल हो चुके थे।

Author: Dainik Awantika