उज्जैन। अब तक आपने लुटेरी दुल्हनों के कई किस्सों को पढ़ा-सुना होगा। पहली बार लुटेरा दुल्हा पुलिस की हिरासत में आया है। जो शादी डॉट कॉम पर विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को तलाशता था और शादी का झांसा देता था। उसने शिक्षा विभाग में पदस्थ महिला और नर्स को अपने जाल में फंसाकर 15 लाख रूपये और एप्पल फोन ठग लिया था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बड़नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली नर्स तलाकशुदा है, 6 माह पहले उसका संपर्क शादी डॉट कॉम के माध्यम से सचिन पिता सुरेश जगताप निवासी पिपलियाहाना, जिला इंदौर से हुआ। उसने संगम डॉट कॉम के माध्यम से उज्जैन के देवासरोड पर रहने वाली शिक्षा विभाग में पदस्थ विधवा महिला से संपर्क कर लिया था। दोनों को योग वधु की तलाश होना बताया था। दोनों को उसने अपनी फैक्ट्रियां और बड़ा कारोबार होने की बात कहीं। दोनों उसके झांसे में आ गई। इस बीच उसने नर्स से 12 लाख और दूसरी से 3 लाख के साथ एप्पल मोबाइल ले लिया। दोनों को फैक्ट्री में नुकसान होने और फ्लैट खरीदने में रूपयों की आश्वयकता होना बताया था। लेकिन उसका भंड़ा उस वक्त फूट गया, जब उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली मुम्बई की रहने वाली महिला ने दोनों के नम्बर उसके मोबाइल में देख लिये। मुम्बई की महिला ने बड़नगर की नर्स से संपर्क किया और उज्जैन की महिला के बारे में भी बताया। नर्स ने मामले की शिकायत बड़नगर थाना पुलिस से की। शिक्षा विभाग में पदस्थ महिला भी बड़नगर पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस ने मामले में लुटेरे दुल्हे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और अपनी पुलिसिया स्टाईल दिखाकर उसे उज्जैन से हिरासत में ले लिया।
पहले घर पहुंचा, फिर मिलने लगा बाहर
बताया जा रहा है कि शादी डॉट कॉम और संगम डॉट काम पर दोनों महिलाओं से संपर्क करने के बाद सचिन जगताप रईसी ठाठ में मिलने के लिये उनके घरों तक पहुंचा था। जहां उसने काफी शराफत दिखाई, उसके बाद दोनों से अलग-अलग समय पर कॉफी हाऊस और सार्वजनिक स्थानों पर मिलने लगा, सचिन काफी शातिर था, उसने दोनों का गलत फायदा नहीं उठाया, जिसके चलते दोनों महिलाओं को उस पर काफी विश्वास हो गया था। दोनों को अपने झांसे में फंसाने के बाद उसने शिक्षा विभाग में पदस्थ महिलाओं को शादीशुदा होना बताकर एक बच्चा होने की बात भी बता दी थी। उससे बच्चे के बीमार होने के नाम पर रूपये आॅनलाइन ट्रांसफर कराये थे।
लिव इन महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस
बताया जा रहा है कि इंदौर में उसके साथ लिव इन में रहने वाली मुम्बई की महिला ने सचिन के खिलाफ इंदौर के कनासिया थाने में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करा दिया था, जिसमें समझौता करने के बाद उसके साथ ही रह रहा है। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि उनके यहां 2 महिलाओं की शिकायत पर लुटेरे दुल्हे के खिलाफ धारा 318 (4) का प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक जयदीप राठौर द्वारा की जा रही है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है।
0000000000
फोटो मेलपर है सुनील के पासपोर्ट
बाय-बाय लिखकर बी-टेक के छात्र ने लगाई फांसी
-दोस्त ने किचन में लटका देखा, स्टेटस पर लिखा मोबाइल नम्बर
उज्जैन। बी-टेक की पढ़ाई के साथ आर्मी की तैयारी कर रहे छात्र ने शुक्रवार-शनिवार रात फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले छात्र ने मोबाइल स्टेटस प