April 23, 2024

उज्जैन। शहर में सूने-मकान दुकान चोरों के निशाने पर आ गये है। तीन दिनों से लगातार चोरी होना सामने आ रहा है। रविवार को विनायक पार्क और उद्योगपुरी में वारदात होना सामने आया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में लगी है।
पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सीरोड पर विनायक पार्क कालोनी में जिगर पिता घनश्याम उपाध्याय का मकान बना हुआ है। वह इंदौर की फार्मा मार्केटिंग कम्पनी के लिये मार्केटिंग का काम करता है। चार दिनों से ग्वालियर गया था। रविवार तड़के 4 बजे वापस लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर देखने पर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। अलमारी में रखा बेग गया था, जिसमें 25 हजार रुपये नगद रखे हुए थे। उसने समीप निमार्णाधीन मकान के चौकीदार पवन से पूछताछ की तो चौकीदार ने बताया कि रात 1 बजे जाग रहा था। उस दौरान कोई दिखाई नहीं दिया। जिगर ने मामले की सूचना पंवासा थाना पुलिस को दी। सुबह थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया चोरी की वारदात होना सामने आने पर जांच के लिये मौके पर पहुंचे। मकान के आसपास कहीं कैमरे लगे होना सामने नहीं आए है। मामले में जिगर उपाध्याय की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर चोरों का सुराग तलाश जा रहा है। शनिवार-रविवार रात चिमनगंज थाना क्षेत्र की उद्योगपुरी में पारस नमकीन गोदाम में भी छत के रास्ते वारदात होना सामने आया है। सुबह गोदाम संचालक पारस गादिया मौके पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। गल्ले में रखे 50 से 55 हजार रुपये गायब थे। गोदाम में लगे कैमरों के फुटेज देखने का प्रयास किया तो डीवीआर गायब था। आसपास लगे कैमरे देखने पर रात 2.30 बजे के लगभग एक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसका चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज की गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में लगी है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि वारदात गोदाम कर्मचारी का हाथ हो सकता है।