श्री महाकाल के दर्शन को पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा

श्री महाकाल के दर्शन को पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा
उज्जैन | 15 मई 2025

मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने आज उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

पूजा-अर्चना पं. श्री सत्यनारायण जोशी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई। श्री मिश्रा ने दर्शन के पश्चात मंदिर प्रांगण की व्यवस्थाओं की भी सराहना की और महाकाल लोक परियोजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों को अद्वितीय बताया।

इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। महाकाल मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं, और नेताओं का यह धार्मिक जुड़ाव जनविश्वास को और भी मजबूत करता है।

Author: Dainik Awantika