उज्जैन। फाजलपुरा में रहने वाली रोशनी पति समीर 25 साल बुधवार शाम को घर से निकली और क्षीरसागर उद्यान आ गई। जहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसने भाई को मोबाइल पर कॉल किया। परिजन क्षीरसागर उद्यान पहुंचे और उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। पिता रहीम ने बताया कि 11 माह पहले फाजलपुरा में रहने वाले समीर से निकाह हुआ था। निकाह के बाद ही रोशनी को प्रताड़ित किया जाने लगा। मामला समाज के काजी तक पहुंचा और तलाक की बात रखी गई। लेकिन काजी की ओर से समझाईश दी गई। रोशनी ससुराल चली गई थी। लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना कम नहीं हुई। वह 3 माह से मायके में रह रही थी। कोतवाली थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की है। रोशनी का उपचार आईसीयू में चल रहा है। पति समीर फल का व्यवसाय करता है।
केन्द्रीय विद्यालय के सामने गुरूवार सुबह तेजगति से कार चलाते हुए चालक ने स्कूटी सवार विजय पिता विनायक 59 साल निवासी शिवधाम कालोनी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में विजय बायकर गंभीर घायल हो गये। लोगों की मदद से उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस ने घायल वृद्ध के बयान दर्ज कर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। चालक कार लेकर भाग निकला था, जिसका आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर पता लगाया जा रहा है।