महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बम विस्फोट से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा, ‘मुझे हल्के में मत लीजिए, जिन्होंने मुझे हल्के में लिया है, उनसे मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं सामान्य पार्टी कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं बाला साहेब का कार्यकर्ता हूं और सभी को मेरी इस बात को समझ लेना चाहिए।’ शिंदे का यह बयान उनको जान से मारने की धमकी पर आया है। 20 फरवरी को मेल के जरिए शिंदे की कार में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई। मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस थाने को भी धमकी भरा मेल भेजा गया था। मुंबई पुलिस ने धमकी के इस मामले में बुलढाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मंगेश अच्युतराव वायल (35) और अभय गजानन शिंगणे (22) हैं। दोनों बुलढाणा के देउलगांव माही गांव के रहने वाले हैं।

Author: Dainik Awantika