महाकुंभ में फटा हीलियम से भरा हॉट एयर बैलून, खरगोन और इंदौर के 2 लोगों सहित 6 झुलसे

0

प्रयागराज। महाकुंभ में एक और हादसा हो गया है। प्रयागराज में सेक्टर 20 में सोमवार को हीलियम गैस से भरा एडवरटाइजिंग कंपनी का हॉट एयर बैलून फट गया। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इन्हें एंबुलेंस से उप केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। यह हादसा सेक्टर 20 में अखाड़ा मार्ग के पास हुआ है। जहां ये हॉट एयर बैलून फट गया। इससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से झलस गए। इनमें से एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कुंभनगर में प्राइवेट एजेंसी हाट एयर बैलून से लोगों को मेला क्षेत्र का दर्शन कराती है। सोमवार को ऋषिकेश निवासी युवक प्रदीप और निखिल, हरिद्वार निवासी 12 वर्षीय अमन, मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी ललित और इंदौर के शुभम के साथ प्रयागराज के मयंक इस गुब्बारे की टोकरी में बैठे थे।
बैलून में हीलियम गैस भरी गई और यह जमीन से उड़ा ही था कि धमाके की आवाज के साथ फट गया। यह घटना सेक्टर 20 में सोमवार को बसंत पंचमी के स्नान पर्व के दौरान दोपहर 2 बजे समय यह घटना हुई।
बैलून में हीलियम गैस भरी गई और यह जमीन से उड़ा ही था कि धमाके की तेज आवाज के साथ फट गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। टोकरी में सवार सभी छह लोग गभीर रूप से झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए उप केंद्रीय अस्पताल भेजा गया। डॉ. सुयस कुमार और उनकी सहायक टीम ने आइसीयू में सभी का प्राथमिक इलाज किया और फिर एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एसआरएन की बर्न यूनिट में शाम तक सभी लोग भर्ती रहे। उप केंद्रीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे झुलसे हुए छह लोगों को लाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed