महाकुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा की फोटो छपी टी-शर्ट मेले में खूब बिक रही, लोग टी-शर्ट पहनकर ले रहे सेल्फी

0

प्रयागराज। महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल होने वाली महेश्वर की मोनालिसा का सोशल मीडिया पर क्रेज बढ़ा गया है। मोनालिसा का फोटो छपी टी-शर्ट अब मेले में खूब बिक रही हैं। संगम परेड ग्राउंड के त्रिवेणी मार्ग स्थित मीना बाजार में एक शॉप पर इस तरह की टीशर्ट की बिक्री दिखाई दी। यहां पर इन टीशर्ट की बिक्री 200 रुपए में हो रही थी। दुकानदार गौरव ने बताया कि इस बार मेले में मोनालिसा की टीशर्ट का क्रेज है। लोग मोनालिसा को देखने के लिए आ रहे हैं। पहले हमने इस तरह की टीशर्ट अपने बिक्री काउंटर पर नहीं रखी थी, लेकिन जब डिमांड बढ़ी तो मोनालिसा का फोटो लगी टीशर्ट छापनी पड़ी। अब लोग उनकी तस्वीर लगी टी-शर्ट पहनकर सेल्फी ले रहे हैं। जिसे ”, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं। जो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा-‘जिंदगी हो तो ऐसी’। कुछ ने लिखा-‘काश मैं भी माला बेचने आई होती’।
मोनालिसा जल्द ही फिल्म में नजर आएंगी। ‘द डायरी आॅफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म बना चुके राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग मूवी डायरी आॅफ मणिपुर के लिए साइन कर लिया है। महेश्वर में फिल्म साइन करने वाली मोनालिसा मेन लीड में आर्मी मैन की बेटी का रोल अदा करेंगी।
मूवी में मणिपुर हिंसा के बीच लव स्टोरी और बेटी के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा। 20 करोड़ रुपए के बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी। अक्टूबर में इसे रिलीज करने का प्लान है। बता दें कि सनोज मिश्रा ‘काशी टू कश्मीर’, ‘द डायरी आॅफ वेस्ट बंगाल’, ‘रॉक बैंड पार्टी’, ‘राम जन्मभूमि’ और ‘गांधीगीरी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। बता दें कि सनोज मिश्रा ‘काशी टू कश्मीर’, ‘द डायरी आॅफ वेस्ट बंगाल’, ‘रॉक बैंड पार्टी’, ‘राम जन्मभूमि’ और ‘गांधीगीरी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed