विराटनगर में नाबालिग को युवक ने मारे चाकू

उज्जैन। बाइक पर पत्थर मारने की बात पर हुए विवाद में नाबालिग पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार दोपहर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।आगररोड विराटनगर में सोमवार रात अलमारी कारखाने पर काम करने वाले अमन पिता अनवर 17 वर्ष निवासी यादव कालोनी पर विराटनगर में रहने वाले गुलाम हुसैन ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर घायल होने पर अमन को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। चिमनगंज थाना एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि रात में घायल की शिकायत पर धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार दोपहर को आरोपित गुलाम उर्फ भय्यू पिता अल्ताफ हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। चाकूबाजी के बाद सामने आया था कि आरोपित के छोटे भाई जैनू ने अमन की बाइक पर पत्थर मार दिया था। जिसको लेकर अमन जैनू को धमका रहा था। उसी दौरान गुलाम आ गया और उसने चाकू से वार कर दिये। गुलाम के गिरफ्त में आने पर परिजनों ने बताया कि अमन और उसके दोस्त लल्ली के खिलाफ 7 दिन पहले चिमनगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया गया था। दोनों परिवार की बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करते थे।