खरीदी केंद्रों का निरीक्षण, समिति प्रबंधक को नोटिस

उज्जैन  ।  अवि प्रसाद अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उपार्जन एवं  मोहन मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला उज्जैन द्वारा आज तहसील घटिया तथा तराना के गेहूॅ खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया।      सर्वप्रथम दल द्वारा खरीदी केन्द्र ढाबला रहवारी का निरीक्षण किया गया जहाॅ पर किसान बहादुरसिंह पिता श्री मदनलालसिंह द्वारा 15 क्विंटल नान एफएक्यू खरीदी हेतु लाया गया जिसे रिजेक्ट किया गया। अपर कलेक्टर द्वारा समिति प्रबंधक एवं संस्था के सहायक द्वारा केन्द्र पर छन्ने झाडु और गेहूॅ की साफ के लिये एफएक्यू बनाने के लिये पर्याप्त व्यवस्था नही करना पाई गई जिसपर अप्रसन्नता व्यक्त कर समिति के प्रषासक श्री आर.एस. सोलंकी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देष दिये गये। दल द्वारा सेवा सहकारी समिति पानबिहार उपमण्डी में सचालित का निरीक्षण किया गया। इसमें जमा स्कंध का मौके पर तिरपाल लगाकर स्टेग लगना नही पाया गया। समिति प्रबंधक मदनलाल चैधरी द्वारा केन्द्र पर परखी, एनिमल प्लेट, पंखे, छलने, तिरपाल की कोई भी व्यवस्था नही करने पर अपर कलेक्टर द्वारा मौके पर समिति प्रबंधक मदनलाल चैधरी का एक दिवस का वेतन काटने का निर्देष उपायुक्त सहकारिता जिला उज्जैन को दिये गये। दल द्वारा निपानिया गोयल एवं नजरपूर केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें गोदाम के अंदर भून लगा हुआ गेहूॅ खरीदना संस्था निपानिया गोयल में पाया गया। जाॅच दल द्वारा भून लगे हुयें गेहूॅ के सेम्पल लिये गये। खरीदी केन्द्र पर सर्वेयर एवं संस्था द्वारा एफएक्यू खरीदी में लापरवाही बरतना पाया गया। खरीदी केन्द्र नजरपूर में एवं निपानिया गोयल के निरीक्षण में यह पाया गया कि संस्थाओं द्वारा केन्द्र पर पंखे, छलने, झाडु एवं साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नही करके नान एफएक्यू गेहूॅ खरीदना पाया गया। जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा गंभीर अप्रसन्नता व्यक्त करके नोडल अधिकारी  बिहारीलाल शर्मा आरईओ एवं सहायक नोडल अधिकारी अनिता उपाध्याय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने तथा संस्था प्रबंधक सुमेरसिंह सिसोदिया निपानिया गोयल एवं संस्था प्रबंधक नजरपूर  नाथूलाल कछावा का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देष दिये गये।