ई रिक्शा ऑटो चालकों की मनमानी.. बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था.. सड़क दुर्घटना का भी खतरा..

उज्जैन। उज्जैन शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए यातायात विभाग समय-समय पर मीटिंग करके व्यवस्थाओं में सुधार कर रहे हैं। लेकिन यातायात पुलिस विभाग की मेहनत पर ई रिक्शा ऑटो चालकों पूरी तरह से ही पानी फेरते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। जी हां ई रिक्शा ऑटो चालको कि मनमानी के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त बनी हुई है.।

सवारी बैठाने ले जाने के तहत रिक्शा ऑटो चालक अपने मनमर्जी ढंग से कहीं भी सड़कों पर बेतुकी तरीके से पार्क कर देते हैं। जिससे कि वाहनों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। तो वही वाहन चालक कशमकश में फंसकर उलझ जाते हैं जिससे कई बार सड़कों पर जाम लग जाता है यही नहीं सड़कों पर ई रिक्शा ऑटो चालक बेढंग तरीके आवागमन करते हैं जिसकी कारन सड़क दुर्घटनाओ का खतरा भी बना रहता हैं। कुल मिलाकर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने का कहीं ना कहीं ऑटो चालक ई रिक्शा चालकों की मनमानी लापरवाही भी सामने आई है इस और यातायात पुलिस विभाग को ध्यान देना चाहिए और इन बेलगाम ऑटो चालक ई रिक्शा चालकों पर कार्यवाही करना चाहिए।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी